बारिश का अडंगा, डीएलएस ने दिलाई जीत

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी—20 मैच में भारत दो रन से जीता

डबलिन। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के ट्वेंटी—20 मैच में जीत का अजेय सिलसिला बरकरार है। शुक्रवार को हुए मैच में बारिश की बाधा की वजह से  फैसला डकवर्थ लुइस नियम से लिया गया, जिसमें भारतीय टीम को दो रन से जीत मिली।
डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला गया मुकाबला भारतीय पारी के 6.5 ओवर में बारिश के कारण रोका गया। तब तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे। ऋतुराज गायकवाड 19 और संजू सैमसन एक रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले, क्रेग यंग ने 7वें ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए। उन्होंने युवा यशस्वी जायसवाल को 24 और तिलक वर्मा को जीरो पर पवेलियन की राह दिलाई। टीम इंडिया ने 46 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए। आयरलैंड ने भारत को 140 रन का टारगेट दिया।

किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था मैच
मैच की दूसरी पारी में बारिश शुरू हो गई, जिसने गेम चेंजर की भूमिका निभाई। जब बारिश आई तब भारत को 79 बॉल पर 93 रन चाहिए थे और बारिश से ठीक पहले भारत ने लगातार दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था।

बुमराह की दमदार वापसी
करीब 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाकर आयरलैंड को दबाव में ला दिया। अपना पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

आयरलैंड ने बनाए 139 रन
आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने लचर नजर आई। शीर्ष क्रम के ढह जाने के बाद बैरी मैक्कार्थी ने 8वें नंबर पर उतरकर करियर का पहला अर्धशतक जमाया। कर्टिस कैंपर ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से टीम 139 के स्कोर तक पहुंच सकी। जवाबी पारी में भारत के युवा ओपनर्स गायकवाड और जायसवाल ने 46 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि इसके बाद दो विकेट गंवाने से मेहमान टीम पर दबाव बढा। अंत में बारिश की बाधा ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। डीएलएस नियम की वजह से ​​परिणाम भारत के पक्ष में चला गया।