Realme 9i 5G भारत में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली

Realme 9i 5G आज भारत में  किया गया लॉन्च । इसे ऑनलाइन इवेंट के तहत मार्केट में उतारा गया है। यह फोन MediaTek डायमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर से लैस है। Realme ने पुष्टि की है कि यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया। चलिए जानते हैं कि Realme 9i 5G के संभावित फीचर्स और कीमत क्या हो सकती है।

Realme 9i 5G के संभावित फीचर्स:
रियलमी ने अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट बनाई है। Realme 9i 5G लेजर लाइट डिजाइन को सपोर्ट करेगा। इस फोन को कंपनी ने The 5G Rockstar का नाम दिया है। माइक्रोसाइट के अनुसार, स्मार्टफोन 8.1 मिमी मोटा होगा। वहीं, फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप मौजूद होगा। Realme 9i 5G MediaTek डाइमेंसिटी 810 SoC से लैस होगा।  इसमें दो वेरिएंट है 4 + 64 GB , 6 + 128 GB इसकी कीमत 13,999 और 15,999  रुपये है।

Realme 9i भी हुआ था लॉन्च:
नया फोन Realme 9i का 5G वेरिएंट होगा। फोन के 4G वेरिएंट में 6.6 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह फोन Qulacomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।