नई दिल्ली। भारत में कुछ ही समय पहले एक नए फोन को लॉन्च किया गया था जिसका नाम Redmi Note 11 Pro+ है। इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। इस फोन में कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे 67W टर्बो चार्ज सपोर्ट, 108MP प्रो ग्रेड कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट आदि। इस फोन का इस्तेमाल मैं पिछले कुछ समय से कर रही हूं। मुझे इस फोन में क्या कुछ पसंद आया और कौन-से ऐसे फीचर्स रहे जो मुझे बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं पाए, ये सब आज मैं आपको अपने रिव्यू में बताऊंगी।
डिजाइन की बात करें तो मेरे पास जो फोन का कलर आया था वो मिराज ब्लू है। फोन का लुक तो मुझे पसंद आया लेकिन फोन काफी बल्की लगा। फोन का कवर लगाने से फोन और भी ज्यादा बल्की हो जाता है। फोन का कैमरा पैनल जिस तरह से प्लेस किया गया है वो भी मुझे अच्छा लगा। अगर फोन के पीछे मैट फिनिश तो ज्यादा बेहतर हो सकता था। आजकल कंपनियां फोन के वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन एक ही तरफ देने लगी हैं। इस फोन में भी ऐसा ही किया गया है। फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना मुश्किल है। आपको दोनों हाथों का इस्तेमाल करना होगा। फोन स्लिपरी भी बहुत ज्यादा है और आपको कवर लगाकर ही फोन को रखना होगा।
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का FHD+ AMOLED DotDisplay दिया गया है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। फोन के ये फीचर्स काफी दमदार है क्योंकि आपको इनके जरिए जबरदस्त वीडियो क्वालिटी या फिर व्यूइंग क्वालिटी मिलेगी। आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखें, आपको क्वालिटी बढ़िया ही मिलने वाली है। वीडियो के कलर्स काफी क्रिस्प मिलेंगे और वाइब्रेंट होंगे जो आपके वीडियो या व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना देंगे। गेमर्स को भी यह फोन काफी पसंद आएगा जो चीज मुझे इस सेगमेंट में पसंद आई वो है डायरेक्ट सानलाइट में फोन की ब्राइटनेट का अपने आप एडजस्ट होना। रात को इस्तेमाल करते समय आपकी आंखों का ख्याल रखने के लिए रीडींग मोड 3.0 दिया गया है।
सबसे पहले फीचर्स की बात करते हैं। इसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। परफॉर्मेंस में सबसे ज्यादा जो यूजर्स चाहते हैं वो है मल्टीटास्किंग। इस सेगमेंट में फोन ने मुझे काफी इम्प्रेस किया। इस फोन में मैंने मल्टीटास्किंग बहुत ज्यादा की और फोन में इस दौरान किसी भी तरह का कोई हैंग इश्यू नहीं आया। फोन में कोई लैग भी दिखाई नहीं दिया। मैंने इसमें ऑफिस का काम किया, डॉक्स पर काम किया, वॉयस टाइपिंग की, मैसेजे किए, ब्राउजिंग समेत काफी कुछ किया। इस पूरे दौरान फोन काफी स्मूद चला। फोन में प्रोसेसर और रैम-स्टोरेज का कॉम्बीनेशन कुल मिलाकर बढ़िया है। एक और बात कि इसकी रैम को 3 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। अगर कभी आपको लगे कि आपका फोन बहुत हैंग कर रहा है या धीरे चल रहा है तो आप फोन की रैम को 3 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
गेमिंग की भी बात कर ही लेते हैं। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। गेमिंग के लिए रिफ्रेश रेट जितना ही जरूरी होता है टच सैंपलिंग रेट। इस फोन में 360Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। साथ ही टच रिस्पॉन्स इस फोन का काफी अच्छा है। फोन में मैंने हैवी और नॉर्मल गेम्स दोनों खेलें और मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। हालांकि, मैं गेमर नहीं हूं और मुझे बहुत ज्यादा गेमिंग पसंद भी नहीं है। लेकिन मैंने जितना भी गेम इस फोन पर खेला उतना समय फोन ने जबरदस्त काम किया। गेम्स के ग्राफिक्स काफी शानदार थे। साउंड और टच रिस्पॉन्स भी काफी बढ़िया रहे। गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग इश्यू भी नहीं आया और गेम में कोई ग्लिच भी दिखाई नहीं दिया। इसमें लिक्विडकूल तकनीक दी गई है जो स्मार्टफोन के तापमान को कम करने के लिए ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल करती है। यह हीट कम कनरे का काम करती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें इसमें MIUI 13 की स्किन दी गई है और एंड्रॉइड 11 दिया गया है। अगर इसमें एंड्रॉइड 12 दिया गया होता तो बेहतर होता। क्योंकि इसे आए काफी समय हो भी चुका है। हो सकता है कि कंपनी जल्द ही ये अपडेट फोन में दे दे। फोन का यूआई बेहद रिस्पॉन्सिव है। कुछ ऐप्स हैं फोन हैं प्री-इंस्टॉल्ड जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं और अगर चाहें तो इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एंड्रॉइड 11 और MIUI 13 के होने से यूजर्स को कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे जो आपका एंड्रॉइड एक्सपीरियंस और भी बेहतर कर देंगे।
किसी भी फोन की बैटरी उसके लिए प्लस और माइन्स प्वाइंट साबित हो सकती है। अगर बैटरी लाइफ अच्छी है तो आपको फोन बहुत पसंद आ सकता है। वहीं, अगर बैटरी लाइफ खराब है तो आपका एक्सपीरियंस बेकार हो सकता है। हालांकि, इस मामले में ये फोन आपको बेहद पसंद आएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 67W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन का बैटरी सेगमेंट मुझे काफी पसंद आया। नॉर्मल या मॉडरेट इस्तेमाल करने पर इसकी बैटरी 1.5 दिन तक चल सकती है। अगर आप बहुत हैवी काम करते हैं फोन पर तो इसकी बैटरी आपका साथ 1 दिन तक ही निभा पाएगी। अगर आप गेमिंग करते हैं या फिर आप बहुत ज्यादा मल्टीटास्किंग करते हैं तो आपको फोन की बैटरी के साथ कुछ दिक्कत आ सकती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 42 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। मेरी टेस्टिंग के दौरान कंपनी का दावा काफी हद तक सही रहा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 108MP का वाइड कैमरा है। दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है। अब बात आती है कि दिन की रोशनी और रात की रोशनी में फोटो कैसी आती है। दिन की रोशनी की बात करें तो फोन से आपको अच्छे रिजल्ट्स मिल सकते हैं। कलर्स क्रिस्प और क्लियर नजर आएंगे। डिटेलिंग अच्छी मिलेगी आपको। लेकिन वहीं, अगर आप रात में फोटोज लेते हैं तो आपको निराशा हाथ लगने वाली है। जितना मुझे उम्मीद थी उतने बेहतर रिजल्ट्स आपको नहीं मिलेंगे।
पोट्रेट मोड की बात करें तो फोन में आपको ठीक-ठाक रिजल्ट मिलेंगे लेकिन बहुत ज्यादा की उम्मीद न करें। मैक्रो सेंसर की बात करें तो इससे आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं। लेकिन सिर्फ दिन में या फिर बहुत अच्छी रोशनी में। 108MP का मोड भी दिया गया है। लेकिन आपको नॉर्मल मोड से फोटो क्लिक करने में और 108MP मोड के साथ फोटो कैप्चर करने में बहुत अंतर नजर नहीं आने वाला है। थोड़ी बहुत डिटेलिंग का ही फर्क होगा जो बहुत बड़ा अंतर नहीं डालता है। फोन में कई फीचर्स दिए गए हैं जिनके जरिए आपको अपना फोटोग्राफी एक्सपीरियंस और बेहत कर सकते हैं। इनमें नाइट, 108MP, शॉर्ट वीडियो, पैनोरामा, डॉक्यूमेंट्स, स्लो-मो, टाइम लैप्स, लॉन्ग एक्सपोजर, ड्यूल वीडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं।
फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है जिससे आप अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। रात में अगर आस-पास का एंबियंस अच्छा है और रोशनी भी अच्छी है तो आपको बढ़िया रिजल्ट मिल सकते हैं।