
रेहटी। नगर परिषद रेहटी में परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल का जन्मदिन सौहाद्रपूर्ण वातावरण में गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस दौरान पेड़ों के लिए महिलाएं-एक अमृत मित्र पहल के तहत स्व-सहायता समूह की महिलाओं को किट भी वितरित किए गए, वहीं एक पौधा मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद रेहटी में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए दुर्गाप्रसाद नागर का विदाई समारोह भी किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल एवं सेवानिवृत्त हुए दुर्गाप्रसाद नागर को मेमेंटो दिया गया तो वहीं दोनों का पगड़ी बांधकर, फूलमाला पहनाकर स्वागत सत्कार भी किया गया। इस अवसर पर मिठाई भी खिलाई तो वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें बधाई, शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी हैं राजेंद्र मीना पटेल: मनोहरलाल माहेश्वरी
नगर परिषद सभागार में जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित सिलाई-कढ़ाई बोर्ड के अध्यक्ष मनोहरलाल माहेश्वरी ने नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल को जन्मदिन के अवसर पर बधाई, शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नगर के प्रथम नागरिक राजेंद्र मीना पटेल बेहद सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी हैं। वे हर समय सिर्फ नगर के बेहतर विकास और यहां के लोगों के बारे में सोचते हैं। उनसे पहले उनकी धर्मपत्नी मीना राजेंद्र पटेल भी नगर परिषद की अध्यक्ष रहीं और उनके कार्यकाल में कई बेहतर कार्य हुए तो वहीं अब नगर को विकास का मॉडल बनाने के लिए राजेंद्र मीना पटेल लगातार विकास कार्य करा रहे हैं। भाजपा सलकनपुर मंडल के अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल में यूं तो कई खूबियां हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी खूबी है कि कोई भी व्यक्ति कितने ही टेंशन में आए, गुस्से में आए वे उसको खुश कर देते हैं और उसका गुस्सा, टेंशन सब छूमंतर हो जाता है। वे रेहटी नगर को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं तो वहीं नगर को स्वच्छता में भी स्थान दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। नगर परिषद के सीएमओ आरके यादव ने भी उन्हें बधाई, शुभकामनाएं देते हुए उनके दीघार्यु होने की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गजराज सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल टेलर, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव अर्चना शर्मा, पार्षद पिंटू मंगतानी सहित अन्य पार्षदगणों, नेताओं नगर परिषद के उपयंत्री सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं गुलदस्ता, फूलमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
महिलाओं की दी किट, लगाया मां के नाम पौधा-
इससे पहले नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेड़ों के लिए महिलाएं-एक अमृत मित्र पहल के तहत किटों का वितरण किया गया। 20 स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ये किट प्रदान की गईं हैं। अब अमृत योजना के तहत ये स्व-सहायता की महिलाएं पौधरोपण करेंगी तो वहीं इन पौधों का दो साल तक रखरखाव भी करेंगी। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल सहित वरिष्ठ नेताओं, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक पौधा मां के नाम भी लगाया। इस दौरान कई पौधे नगर परिषद के परिसर में लगाए गए।
भाजपा सलकनपुर मंडल ने भी मनाया जन्मदिन-
सेवानिवृत्ति पर दी विदाई-
नगर परिषद रेहटी में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए दुर्गाप्रसाद नागर को उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष, सीएमओ, अधिकारी-कर्मचारियों ने विदाई दी। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने कहा कि सहायक राजस्व निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नागर ने 40 वर्षों तक शासकीय सेवा में रहकर बेहतर कार्य किया। वे लंबे समय तक रेहटी नगर परिषद को अपनी सेवाएं देते रहे। वे समय के हमेशा से पाबंद रहे। उनके कार्यकाल को हमेशा से सराहा गया।