सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में 4500mAh की बैटरी है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। दूसरी तरफ, Samsung Galaxy S20 FE 5G में 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा
Galaxy S21 FE के रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
दूसरी तरफ, गैलेक्सी एस20 एफई 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर
Samsung S21 FE में ऑक्टा कोर Exynos 1200 प्रोसेसर तो वहीं Samsung S20 FE 5G में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस21 एफई एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4 पर काम करता है। दूसरी तरफ, गैलेक्सी एस20 एफई 5G एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI पर काम करता है।
Samsung Galaxy S21 FE में 6.4 इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। दूसरी तरफ, Galaxy S20 FE 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है।
सैमसंग यूके वेबसाइट के मुताबिक, GBP 699 (लगभग 70,200 रुपये) है, ये दाम 128 जीबी मॉडल का है तो वहीं 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम EUR 749 (लगभग 75,200 रुपये) है।
दूसरी तरफ, Samsung Galaxy S20 FE 5G Price in India की बात करें तो इस हैंडसेट के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है।