128GB Storage के साथ Samsung Galaxy Z Flip 4 €1,080

Samsung Galaxy Z Flip4 लंबे समय से चर्चा में है। अब नई रिपोर्ट सामने आई है, इसमें बताया गया है कि Samsung अपने नए स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा सकता है। Samsung Galaxy Z Flip4 128GB Storage की यूरोप में कीमत €1,080 होगी। जबकि 256GB और 512GB वैरिएंट की कीमत €1,160 और €1,280 होगी।

Galaxy Z Flip 3 को यूरोप में €1,049 में लॉन्च किया गया था और अब क्योंकि करेंसी में काफी बदलाव हुआ है तो यूरोप में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। दुनियाभर में अलग-अलग देशों में महंगाई और कीमत में हुए बदलाव की वजह से फोन की कीमत अलग हो सकती है। Glaxy Z Flip4 में Snapdragon 8+ Gen 1 होगा और इसमें 3,800 या 3,900 mAh बैटरी मिलेगी। इस फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। कैमरा सेटअप और फोल्डिंग डिस्प्ले Z Flip 3 वाला ही रहेगा।

Samsung Galaxy Z Flip 3 पर चल रही धमाकेदार सेल-
SAMSUNG Galaxy Z Flip3 5G (8GB+128GB) की MRP 95,999 रुपए है। इसे 11% डिस्काउंट के बाद 84,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर Exchange Offer भी लागू होता है। Exchange Offer में फोन खरीदने पर 17 हजार की छूट मिल सकती है। साथ ही ये फोन 1 साल की वारंटी के साथ आता है। फोन की वारंटी के लिए ओरिजनल बिल होना अनिवार्य है।

Samsung Flip 3 में 17.02 cm (6.7 inch) Full HD+ Display ऑफर करता है। साथ ही फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जो 12MP+12MP के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 10MP का कैमरा मिलता है। फोन में आपको 3300 mAh की बैटरी मिलती है। प्रोसेसर पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 Octa-Core प्रोसेसर मिलता है। अगर आप Hanging Issue फेस कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।