Samsung Galaxy Z Fold 4 लॉन्च करने जा रहा है। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च होगा। टिप्सटर योगेश बराड़ के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में Qualcomm का सबसे पावरफुल चिपसेट होगा। अगस्त में होने जा रहे गैलेक्सी अनपैक इवेंट में फोन की लॉन्चिंग होगी। इस डिवाइस में 7.6-इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा जो QXGA+AMOLED होगा।
बैटरी को लेकर कंपनी ने क्या किया है सुधार?
Galaxy Z Fold 4 की बाहरी 6.2-इंच AMOLED डिस्प्ले है। इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 SoC चिपसेट है, जो 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 12GB और 16GB दो रैम ऑप्शन मिलेंगे। नए चिपसेट के बाद GPU और CPU क्षमता करीब 10% बढ़ेगी। बैटरी की बात करें तो इसमें 4400mAh बैटरी होगी जो 25W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung ने Z Fold 4 कैमरा पर सबसे किया है सुधार
Z Fold 4 के साथ यूजर्स को हो सकता है कि चार्जर भी साथ न मिले। हो सकता है कि Galaxy Z Fold 4 15W Wireless Charging और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करे। इस डिवाइस का सबसे आकर्षित करने वाला फीचर इसकी फोल्ड डिस्प्ले है जो 16MP अंडर-स्क्रीन कैमरा के साथ आ सकती है। इसके टॉप पर होल पंच 10MP फ्रंट कैमरा होगा, जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स का खास धयान रखा गया है।
कीमत का भी Samsung ने रखा है पूरा ध्यान
इस बार Samsung अपने इस फ्लैगशिप फोन के डिजाइन को भी अपग्रेड कर सकती है। डिवाइस में 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 12MP कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये ऑप्टिकल जूम भी देता है। अभी कीमत को लेकर कोई टिप नहीं मिली है। न ही अभी तक Samsung ने अपने फ्लैगशिप फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा किया है। लेकिन इसकी कीमत 1,50,000 रुपए से शुरू हो सकती है।