देवी आराधना महोत्सव के संबंध में एसडीएम ने बैठक आयोजित की

सीहोर। देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी आराधना महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान तीन दिवसीय महोत्सव में सलकनपुर में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। देवी आराधना महोत्सव में सीहोर नगर के नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम सीहोर अमन मिश्रा ने दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों को तीन दिवसीय देवी आराधना महोत्सव में अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर देवी आराधना महोत्सव का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक नागरिक देवी आराधना महोत्सव में शामिल हो सके।

Exit mobile version