सीहोर : खाती चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज द्वारा किया गया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान, 225 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सीहोर। खाती चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज सीहोर ने समाज की प्रतिभाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें समाज के कक्षा दसवीं व 12वीं के उन बच्चों को जिनने वर्ष 2022-23 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाए हैं या उच्च कक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त की हो या प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हुई हो आदि का सम्मान किया गया सम्मान कार्यक्रम में बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र के साथ ही एक-एक पेन भी गेट किए गए। कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्राप्त आवेदनों में से शील्ड प्रमाणपत्र के साथ प्रथम को 3100, 2100 दूसरा और तीसरा 1100 के नगद पुरस्कार भी भेंट किया गये।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष बलराम पटेल ने बताया कि समाज में अच्छे अंक पाने वाले बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है और बच्चों में प्रगति की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम के आरंभ में भगवान जगदीश की पूजा अर्चना कर आरती गायन किया गया। समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश वर्मा जी के दो दिन पूर्व ही एक सडक़ दुर्घटना में स्वर्गवास हो जाने के कारण उनके लिए दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई। समिति के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह वर्मा ने सभी समाज जनों व समाज की प्रतिभाओं का स्वागत समिति के गठन समिति की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सविता पटेल, समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के साथ ही समाज के लिए शिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले गोविंद बलभद्र और लीलाधर देथलिया को विशिष्ठ अतिथि के रुप आमंत्रित किया गया था। अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में समाज की 225 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया उनको शील्ड के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया।