सीहोर: अनंत चर्तुदशी पर निकलेगा विशाल चल समारोह एवं आकर्षक झाकियां, दिखाए जाएंगे हेरतअंगेज करतब
हिन्दू उत्सव समिति की बैठक का आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने सहयोग का दिया आश्वासन, नपा अध्यक्ष देंगे प्रोत्साहन राशि
सीहोर। अनंत चर्तुदशी सहित अन्य आयोजनों को लेकर सीहोर में हिन्दू उत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर में अनंत चतुुर्दशी के दिन भव्य चल समारोह निकाला जाएगा तो वहीं चल समारोह में अखाड़ों द्वारा हेरतअंगेज करतब भी दिखाए जाएंगे। आयोजन को लेकर जहां नगर केे जनप्रतिनिधियोें ने सहयोग का आश्वासन दिया है तो वहीं नगर परिषद अध्यक्ष प्रिंस राठौर आयोजन के लिए प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराएंगे।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि गणेश उत्सव के अंतिम दिन नगर में निकलने वाले अनंत चर्तुदशी चल समारोह में इस बार सीहोर नगर की गौरवशाली परम्पराओं को भव्यता प्रदान की जाएगी। हिन्दु उत्सव समिति के प्रवक्ता राजेन्द्र नागर ने बताया कि इस वर्ष भी अनंत चर्तुदशी पर नगर में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। इसमें सीहोर के वरिष्ठ उस्ताद खलीफाओं द्वारा शहर के अखाड़ों के जांबाज युवा, कलाकारों द्वारा हुनर दिखाए जाएंगे। चल समारेाह में विद्युत आकर्षण साज-सज्जा के साथ झिलमिलाती झांकियां शामिल होंगी। इससे पहले बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीराम के दरबार के समक्ष अतिथियों द्वारा फूलमाला अर्पण की गई। बैठक में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, विधायक सुदेश राय, पूर्व नपा अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, राठौर समाज अध्यक्ष सतीश राठौर, अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल, चौरसिया समाज के अध्यक्ष मोहन चौरसिया, अखाड़ा संघ अध्यक्ष राजू राठौर, सेन समाज अध्यक्ष तुलसीराम सेन, विश्व हिन्दु परिषद के सुनील शर्मा, जगदीश कुशवाह, पार्षद कमलेश कुशवाह, दिनेश कुशवाह, लोकेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र राजपूत, सेवा यादव, वाल्मिीकि समाज के राजू बोयत सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए हिन्दु उत्सव समिति के कार्यांे की सराहना की और आगामी उत्सवों में तन-मन-धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया। नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने नगरपालिका की और से अखाड़ों एवं झांकियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की और कहा कि अनंत चर्तुदशी चल समारोह मार्ग पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा सहित आवश्यक सेवाएं नपा की और से उपलब्ध कराई जाएगी। हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष आयोजनकर्ताओं की और से विभिन्न मांगे रखीं और कहा कि हिन्दु उत्सव समिति सदैव हर वर्ग, हर समाज व हर आयोजन में आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करेगी। अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र नागर, देवेश अग्रवाल, दिलीप गांधी, कमलेश अग्रवाल, मनोज कैप्टन, मनोज शर्मा, एलएल सेन, महेश पारिक, हरिओम दाऊ, सुभाष शर्मा, शैलेन्द्र चंदेल, गब्बर पहलवान, राजेश यादव भूरा, हरीशचन्द्र आर्य, किशन पहलवान, राहुल बंसल, पुरुषोत्तम मीणा, जितेन्द्र चौरसिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने किया। अंत में आभार नीरज चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया।