सीहोर : पुलिस की ढाबों-होटलों पर दबिश, जप्त की गई शराब-गांजा

नशा मुक्ति अभियान के तहत सीहोर जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की कार्यवाही

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान को लेकर जिला पुलिस ने सख्ती की है। यही कारण है कि पुलिस कार्रवाई में अवैध शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों को जप्त किया गया है। सीहोर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा ढाबों, होटलों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
नशा मुक्ति को लेकर सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत पुलिस जहां होटलों, ढाबों पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थों को जप्त कर रही है, तो वहीं शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों में भी स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। यहां बता दें कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इन निर्देशों के पालन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को आदेशित किया गया था। पुलिस कार्यवाही में पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के कुल 13 एवं एनडीपीएस एक्ट के 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर चैकिंग पाईन्टस लगाकर शराब पीकर व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाईजर द्वारा चेक किया गया। चैकिंग के दौरान शराब पीकर एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले कुल 191 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 71 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया।
कार्रवाई के साथ जागरूक भी किया-
मनशा मुक्ति अभियान के तहत जहां कार्रवाई की गई तो, वहीं पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया। इसी कड़ी में थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेन्द्र राठौर ने आष्टा स्थित शैक्षणिक संस्थान साई एकेडमी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एकेडमी के समस्त छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर नशा ना करने की समझाईश दी। साथ ही छात्र-छात्राओं को यह बताया कि नशे के दुष्प्रभावों से उनके शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है। बच्चों को नशे की जानकारी देते हुए उन्हें यह संकल्प दिलाया कि वह ना तो स्वयं नशा करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे।
थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से गांजा रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार-
नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श ने अवैध रूप से गांजा रखन वाले आरोपी से करीबन 1.5 किलो गाँजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। गत रात्रि थाना पार्वती को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ब्लाक ग्राउण्ड हनुमान मंदिर के पीछे अलीपुर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने के लिए बैठा है। सूचना पर थाना प्रभारी पार्वती द्वारा तत्काल मय बल के मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी, जहां आरोपी बाबू पिता जगन्नाथ मेवाडा उम्र 40 वर्ष निवासी मालीपुरा को दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा करीब 1.5 किलो बरामद हुआ।इधर जिले की थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्कर को पकड़ा है। आरोपी तस्कर पैसा कमाने एवं कम समय में अमीर बनने के लालच में गांजा तस्करी का काम कर रहा था। नसरुल्लागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटर साईकल क्र. एमपी37एमएक्स5443 को रोककर जांच करना चाहा, लेकिन वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन लेकर भागने का प्रयास किया। जिसको पुलिस बल के मदद से रोका गया। इस दौरान जांच में अवैध गांजा होना पाया गया। गांजे का वजन 1 किलो 500 ग्राम है, जिसका बाजार मूल्य 15 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी पर्वत सिंह नाथ पिता हरिनाथ उम्र 35 साल निवासी ग्राम नयागांव थाना नसगंज जिला सीहोर को पकड़ा है।

बुधनी पुलिस ने महुआ से बनी अवैध शराब की 4 भट्टी एवं 21 लोहान से भरे ड्रमो को किया नष्ट-
नशा मुक्ति अभियान को लेकर बुधनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महुआ से बनी अवैध शराब एवं शराब की 4 भट्टियां सहित 21 लोहान से भरे ड्रमों को नष्ट किया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग द्वारा जिले के समस्त थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसके बाद एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में बुधनी थाना प्रभारी विकास खिंची ने स्टाफ के साथ अवैध शराब की पतारसी हेतु ग्रामज जोशीपुर पहुंचे। जोशीपुर गांव के पास धीरेन्द्र राजपूत के घर के पीछे दबिश दी तो नाले में भट्टी मिली एवं 6 टंकियों में महुआ लोहान मिली, जिसे नष्ट किया गया। मौके पर कोई नहीं मिला। बताया जा रहा है कि धीरेन्द्र राजपूत भाग निकला। यहाँ से पुलिस टीम गुंजारी नाला नर्मदा नदी के पास पहुंची। जहां लाखन पिता फूलसिंह की महुआ से शराब बनाने की भट्टी एवं लोहान से भरे 8 ड्रम मिले। इन्हें भी नष्ट किया गया। यहाँ भी आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।