
सीहोर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर 2022 को होने वाले चुनाव से पूर्व इस पद के उम्मीदवार मलिकार्जुन खडगे ने भोपाल पहुंचकर 502 प्रतिनिधियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अपने पक्ष में मत डालने की अपील की एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से मिलकर चर्चा की। इस दौरान सीहोर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सेवादल के पदाधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात की। इस मौके पर सीहोर जिला सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, संयुक्त सचिव डॉ.जितेन्द्र चन्द्रवंशी, ब्लाक कांग्रेस सेवादल कांग्रेस सीहोर के अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई, मो.फरीद खान, दीपक सोनकर, घनश्याम जाटव, नारायण सिंह बकोरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।