इंदौर में बाल संप्रेक्षण गृह से भागे सात बाल अपचारी

इंदौर
परदेशीपुरा स्थित विशेष गृह बालक (बाल संप्रेक्षण गृह) से सात बाल अपचारी चौकीदार और सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर भाग गए। चौकीदार की शिकायत पर हीरानगर थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

हीरानगर थाना पुलिस के मुताबिक, फरियादी विशेष गृह बालक का चौकीदार सचदेव यादव निवासी मूसाखेड़ी है। घटना परदेशीपुरा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में रविवार रात करीब नौ बजे की है। एक बाल अपचारी ने पानी खत्म होने पर पानी की बाटल भरने के लिए चौकीदार से कहा तो चौकीदार ने कमरा खोल दिया। बाल अपचारी बाटल भर रहा था, इस बीच अन्य छह बाल अपचारी भी एक-एक कर कमरे से बाहर आ गए और चौकीदार को पकड़ लिया। सभी ने ताले की चाबी मांगते हुए मारपीट शुरू कर दी। नहीं देने पर खुद ही चौकीदार की जेब से चाबी निकालकर ताला खोल लिया और उसे पीटते हुए गलियारे तक ले आए।

Exit mobile version