
सीहोर। जिले के भैरुंदा में इन दिनों खेल और उत्साह का सैलाब उमड़ा हुआ है। मौका है भव्य ‘सांसद कप’ का, जिसकी कमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे और युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान संभाल रहे हैं। इस खेल महाकुंभ का समापन कल यानी 6 जनवरी को होने जा रहा है, जिसमें विजेताओं का उत्साहवर्धन करने स्वयं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार सुबह 10.40 बजे दिल्ली ेसे विमान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.05 बजे वे भोपाल पहुंचेंगे। कुछ समय राजधानी में बिताने के बाद वे दोपहर 3.00 बजे सडक़ मार्ग से भैरुंदा के लिए रवाना होंगे और शाम 4.30 बजे वहां पहुंचेंगे। शाम 5.20 बजे वे सीधे भैरुंदा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां खेल प्रेमियों और खिलाडय़िों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
फाइनल मुकाबलों का उठाएंगे आनंद
केंद्रीय मंत्री शाम 5.30 बजे से रात 9.00 बजे तक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित सांसद कप क्रिकेट और कबड्डी के रोमांचक फाइनल मुकाबले देखेंगे। मैच के समापन के बाद वे विजेता टीमों को पुरस्कृत भी करेंगे। रात 9.00 बजे वे पुन: भैरुंदा से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
कार्तिकेय चौहान के हाथों में कमान
गौरतलब है कि इस पूरी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी कार्तिकेय सिंह चौहान के कंधों पर है। उनके नेतृत्व में बुधनी विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सैकड़ों टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। कार्तिकेय खुद लगातार मैदान पर डटे हुए हैं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
स्टेडियम में उमड़ेगा जनसैलाब
सांसद कप के फाइनल और शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भैरुंदा के नागरिकों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन ने भी कमर कस ली है।