नए संसद भवन में स्टाफ पहनेगा कमल के फूल वाली यूनिफार्म

नई दिल्ली। भारत का नया संसद भवन बनकर तैयार है। इसका लोकार्पण हो चुका है, लेकिन अभी तक इसमें किसी सत्र का आयोजन नहीं हो सकता है। अब इस माह 18 से 22 सितंबर तक संसद का स्पेशल सीजन यानी लोकसभा और राज्यसभा दोनों नए भवन में होंगे। इस कडी में एक और नई खबर जुडी है। नए संसद भवन में स्टाफ नए यूनिफार्म में नजर आएगा।

क्या है मामला
नए सदन में तैनात किए गए स्टाफ के लिए जो यूनिफार्म तय की गई है उनमें क्रीम कलर का जैकेट, गुलाबी कमल के फूल की प्रिंट वाली शर्ट और खाकी ट्राउजर शामिल हैं। लोकसभा और राज्यसभा दोनों के स्टाफ की यूनिफार्म एक जैसी होगी। सूत्रों ने बताया कि यूनिफार्म की डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है। यह महिला और पुरुष दोनों के लिए समान होगी। यानी यह जेंडर नेचुरल है।

पुराने भवन को विदाई, नए का स्वागत
पांच दिन चलने वाले संसद सत्र में 18 सितंबर को लोकसभा और राज्यसभा के सत्र पुराने संसद भवन में आयोजित होंगे, यहां पुराने संसद भवन को विदाई दी जाएगी, जबकि 19 सितंबर से यानी गणेशचतुर्थी से सत्र नए सदन में शिफ्ट कर दिए जाएंगे।