
सीहोर। शहर की स्वच्छता और आधुनिक ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर सोमवार का दिन एक बड़ी सौगात लेकर आया। नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत अंडरग्राउंड सीवेज निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बढिय़ाखेड़ी स्थित लूर्दमाता स्कूल के पास आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने जेसीबी मशीन और भूमि का पूजन कर कार्य की शुरुआत की। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि बढिय़ाखेड़ी, कोली मोहल्ला, पाटी मोहल्ला सहित क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में इस अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम का जाल बिछाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद नालियों पर निर्भरता पूरी तरह खत्म हो जाएगी। घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे पाइपलाइन के जरिए फिल्टर प्लांट तक पहुंचेगा, जिससे शहर की सडक़ों पर बहने वाली गंदगी से राहत मिलेगी।
जल संरक्षण और स्वच्छता में होगा सुधार
विधायक श्री राय ने सीवेज सिस्टम के फायदों को गिनाते हुए कहा कि प्लांट में फिल्टर होने के बाद यह व्यर्थ बहने वाला पानी पुन: उपयोग किया जा सकेगा। इससे नदी-नालों में गंदगी नहीं मिलेगी और शहर के जल स्रोतों का पानी लंबे समय तक साफ रहेगा। साथ ही अंडरग्राउंड वाटर लेवल भू.जल स्तर में भी सुधार होगा, जिसका दीर्घकालिक लाभ पूरे क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा।
नागरिकों ने जताया आभार
विकास कार्यों की इस नई शुरुआत पर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अधिकारी, वार्ड प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।