किला हमारे नगर की शान है जिसे संवारना हमारा दायित्व है : रायसिंह मेवाड़ा

आष्टा। हमारे नगर का किला क्षेत्र नगर की शान से काम नहीं है। इसी किले पर अतिप्राचीन शंकर मंदिर है तो वही मां अन्नपूर्णा देवी का मंदिर भी है, यही नहीं किला क्षेत्र के समीप से ही मा पार्वती नदी नगर में प्रवेश करती है। ऐसे प्राचीन किले को संवारना व सजोना नगरपालिका का प्रथम कर्तत्व है। इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने किला पर पाईप लाईन, रोड मरम्मत, नाली निर्माण कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए। उक्त कार्य का भूमिपूजन विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद हिफज्जुरहमान भैया मियां, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद डॉ सलीम, कमलेश जैन, जाहिद गुड्डू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि किला स्थित जामुन वाली मस्जिद के आसपास नवीन पेयजल हेतु पाईप लाईन बिछाई जाएगी। उर्स मैदान के आसपास नाली नहीं होने के कारण यहां के रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस कारण समस्या का स्थाई हल हो सके, इसके लिए सीसी नाली का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण होगा। साथ ही जहां भी मार्ग क्षतिग्रस्त अवस्था में है ऐसे मार्गों को चिन्हित कर उनका मरम्मत कार्य भी होना है। उक्त सभी कार्य लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए कि लागत से पूर्ण होंगे। इस अवसर पर सलीम पठान, नूर खां मैकेनिक, लाल खां, शाकिर खां, तोसीफ खां, जितेन्द्र बुदासा, अफसर खां, राज शर्मा, वासीमुर्रहमान, उवेसुर्रहमान, आसिफ खां, नवाब मियां, अरबाज खां, इमरान खां सहित अन्य रहवासीगण मौजूद थे।

Exit mobile version