अगर आप सोच रहे हैं कि गर्मियां शुरु होने पर आप एयर कंडीशनर खरीदेंगे तो ऐसा करना आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि एयर कंडीशनर कंपनियों ने गर्मियों में नहीं बल्कि सर्दिया खत्म होने से पहले ही एयर कंडीशनर्स की खरीद पर तगड़ा ऑफर देना शुरू कर दिया है पूर्व नंबर अगर आप गर्मियों से पहले ही एयर कंडीशनर खरीदते हैं तो आपको बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं तो अगर आप भी एयर कंडीशनर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में मिल रहे एयर कंडीशनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर अब तक का सबसे भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Lloyd 1.5 Ton 3 Star Window AC – White (GLW18B32WCEW, Copper Condenser)
बात करें इस एयर कंडीशनर की तो फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत ₹25500 है जो डिस्काउंट के बाद ऑफर की जा रही है। इस एयर कंडीशनर की असल कीमत ₹37990 है जिस पर 32 फीसद का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आपको इतनी कम रकम से खरीदने के लिए चुकानी पड़ती है। यह 1.5 टन का एक विंडो एसी है जो मार्केट में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि यह आसानी से आप के 1 बड़े कमरे के लिए काफी होता है। अगर बात करें इसकी खासियत ओं की तो आपको इस एयर कंडीशनर के साथ 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी मिल जाती है साथ ही साथ 5 सालों की कंप्रेसर वारंटी भी दी जाती है। यह साल 2021 में लांच किया गया था और आपको इसमें तीन स्टार इलेक्ट्रिसिटी रेटिंग भी मिलती है।
LG Convertible 4-in-1 Cooling 1.5 Ton 4 Star Window Dual Inverter HD Filter, Clean Filter Indicator AC – White (PW-Q18WUXA, Copper Condenser)
एलजी के एयर कंडीशनर की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹30170 है जो डिस्काउंट के बाद ऑफर की जा रही है। आपको बता दें कि इस 1.5 टन के विंडो एयर कंडीशनर की असल कीमत ₹60990 है लेकिन इस पर 50 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे आप इतनी कम कीमत में खरीद सकते हैं। बात करें इसकी खासियत ओं की तो यह 2022 में लांच किया गया है और इसे 4 स्टार की इलेक्ट्रिसिटी रेट इन की मिली है।