Amazon Summer Sale ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है और सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स से लेकर अन्य गैजेट्स पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन हम आज आपके लिए Amazon Sale में मिल रही एक शानदार डील निकालकर लाए हैं, बता दें कि सेल में Realme Narzo 50i पर भारी छूट दी जा रही है। हम आज आपको इस लेख में इस बात की जानकारी देंगे कि कैसे आप छूट का फायदा उठा सकते हैं और डिस्काउंट के बाद ये मॉडल आपको कितने में मिल जाएगा।
Realme Narzo 50i Specifications
डिस्प्ले: फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ये फोन 89.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।
चिपसेट: फोन में यूनिसॉक 9863 प्रोसेसर दिया गया है, साथ में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा सेटअप: कैमरा फोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल एआई कैमरा है, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेंसर है।
बैटरी: इस बजट फोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है।
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 सपोर्ट शामिल है।
Realme Narzo 50i Price in India
इस रियलमी फोन (Realme Smartphone) के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6 प्रतिशत की छूट के बाद 7,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा आपको 500 रुपये का कूपन मिलेगा जिसका इस्तेमाल कर आप 500 रुपये की बचत कर पाएंगे।
Amazon Offers Today
इस रियलमी मोबाइल फोन के साथ कुछ अमेजन ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। अगर आपका फुल पैमेंट करने का मूड नहीं है तो आप ईएमआई ऑप्शन के साथ जा सकते हैं, बता दें कि फोन के साथ 353 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई की सुविधा है।
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) दिया जा रहा है। पुराना फोन देने पर आप 7100 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।