ऐसा कई बार होता होगा जब आप अपने टेबलेट का इस्तेमाल करते होंगे और आपको टैबलेट के कीपैड में टाइप करने के दौरान दिक्कत होती होगी और इसमें काफी समय भी लगता होगा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टेबलेट का कीपैड काफी छोटा होता है ऐसे में आपको टाइपिंग करने के लिए काफी समय देना पड़ता है लेकिन अगर आप अलग कीपैड जोड़ लें तो यह काम बेहद ही आसान हो जाएगा।
यह सिर्फ आपके टेबलेट के साथ ही नहीं होता बल्कि कई बार आपको स्मार्ट टीवी में भी कई चीजें टाइप करनी होती हैं और उस दौरान भी यह दिक्कत आपके सामने पेश आती है और इसी दिक्कत से निपटने के लिए आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी इस समस्या का समाधान करेगा।
कौन सा है ये प्रोडक्ट
Teconica BT-78 Mini 2.4Ghz Wireless Touchpad Keyboard with 360 Degree Flip, USB Drive Port Rechargeable Lithium-Ion Battery Ergonomically Handheld Design (Random Colour) ही वह प्रोडक्ट है जिसकी हम बात कर रहे हैं और यह प्रोडक्ट बेहद ही किफायती और महत्वपूर्ण है और आप इसका इस्तेमाल अपने घर में और अपने दफ्तर में कई जरूरी काम करने के दौरान कर सकते हैं यहां तक कि आप इससे तेज स्पीड में टाइपिंग भी कर सकते हैं और यह वजन में बेहद ही हल्का है साथ ही साथ इसे आप छोटे से छोटे प्लेटफार्म पर भी आसानी से रख सकते हैं। अगर बात करें इस प्रोडक्ट की कीमत की तो मार्केट में यह सिर्फ ₹530 की कीमत पर उपलब्ध है और इस पर आपको 73 फीसद का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है तब जाकर आप इसे इतनी किफायती कीमत में खरीद पाते हैं।