अगर आप एक पॉकेट साइज प्रोजेक्टर खरीदना चाहते हैं जिसे आप सफर के दौरान आसानी से कहीं पर भी ले जा सकें तो फ्लिपकार्ट पर आपकी पसंद के ऐसे कई प्रोजेक्टर अवेलेबल हैं। हालांकि इनमें से भी एक बजट पॉकेट प्रोजेक्टर हमने आपके लिए ढूंढ निकाला है और आज हम आपको उसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये प्रोजेक्टर और क्या है इसकी खासियत।
ZuZu 2022 New Edition Smart Touch Portable Pocket Projector
ये आकार में एक छोटा सा प्रोजेक्टर है जो आपके घर में सिनेमा का बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर कर सकता है। ख़ास बात ये है कि इसका साइज आपकी पॉकेट जितना है, ऐसे में आप इसे अपने साथ लेकर कहीं पर भी ट्रैवेल कर सकते हैं और जहां मर्जी चाहे वहां पर्दा लगाकर फिल्में देख सकते हैं।
क्या है इस मिनी प्रोजेक्टर की खासियत
अगर बात करें इस प्रोजेक्टर की खासियतों की तो इसमें आपको LED पिक्चर मिलेगी, इसके साथ ही आपको बता दें कि इसे आप 14 फ़ीट की दूरी से इस्तेमाल कर सकते हैं और जो पिक्चर क्वॉलिटी रहती है वो कॉफी क्लियर रहती है साथ ही इसमें अच्छा कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसमें जो लैम्प लगा होता है उसकी लाइफ 20000 घंटों की होती है। अगर आप इसके रेजोल्यूशन के बारे में जानना चाहते हैं तो ये 320*240 पिक्सल है। इसकी मैक्सिमम ब्राइटने 20000 ल्यूमिन होती है।
कितनी है इसकी कीमत
अगर बात करें इसकी कीमत की तो आप फ्लिपकार्ट से इसे सिर्फ 7,203 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत 15,000 रुपये है लेकिन इस पर आपको 51 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के साथ ग्राहक एक सस्ते स्मार्टफोन जितनी कीमत में इस मिनी प्रोजेक्टर को खरीद सकते हैं। ये किफायती भी है और आकार में बेहद छोटा भी है।