ये है देश का पहला 3डी-प्रिंटेड पोस्ट आफिस

पीएम मोदी बोले—ये गर्व का क्षण

नई दिल्ली। भारत को शुक्रवार को अपना पहला थ्रीडी प्रिंटेड पोस्ट आफिस मिल गया। इस पोस्ट आफिस के शुभारंभ के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना की। एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि हर भारतीय को कैंब्रिज लेआउट, बेंगलूरु में भारत का पहला 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस देखकर गर्व होगा। यह हमारे देश के नवाचार और प्रगति का एक प्रमाण है, यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है। उन लोगों को बधाई जिन्होंने पोस्ट आफिस को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 3डी प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करके निर्मित भारत के पहले पोस्ट आफिस का उद्घाटन किया। 1100 वर्ग फुट के पोस्ट आफिस का उद्घाटन बेंगलूरु के उल्सूर बाजार के पास कैम्ब्रिज लेआउट में आयोजित किया गया था।

किसी ने कभी सोचा नहीं था
शुभारंभ अवसर पर वैष्णव ने कहा कि भारत की एक नई तस्वीर जो हमने इस 3डी-प्रिंटेड तकनीक के संदर्भ में देखी। किसी ने नहीं सोचा था कि भारत अपनी 4जी और 5जी तकनीक विकसित करेगा और भारत दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकासकर्ता और निर्माता के रूप में उभरेगा। इसके अलावा यह भी नहीं सोचा था कि देश विश्व स्तरीय ट्रेन का डिजाइन और निर्माण कर पाएगा। 3डी प्रिंटिंग तकनीक संरचनाओं के निर्माण का एक तेजी से उभरता हुआ तरीका है। लगभग एक साल पहले, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी ने एक स्वदेशी अनुसंधान और विकास कार्यक्रम के हिस्से के रूप में भारतीय सेना के लिए एक 3डी मुद्रित संतरी पोस्ट का निर्माण किया था।