अगर आपके घर में बच्चे हैं और वह जिद कर रहे हैं कि घर में फिश और एक्वेरियम रखना है और आप अभी घर में फिश नहीं लाना चाहते हैं तो आपके पास अब मार्केट में एक बेहतरीन ऑप्शन मौजूद है। दरअसल मार्केट में एक ऐसी फिश मौजूद है जो असल में फिश है ही नहीं लेकिन यह पानी में ठीक उसी तरह से तैरती है जिस तरह से कोई जिंदा मछली तैरती है। अगर आप अभी तक इस बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिना फिश लाए हुए भी अपने बच्चों को खुश रख सकते हैं।
आपको बता दें कि हम जिस फिश की बात कर रहे हैं वह असल में फिश है ही नहीं क्योंकि यह एक फेस जैसा दिखने वाला रोबोट है जो पानी में जाते ही एक्टिवेट हो जाता है और किसी फेस की तरह ही तैरने लगता है। इस रोबोट को किसी फिश का डिजाइन दिया गया है जिससे इसमें और किसी असली फिश में अंतर बता पाना काफी मुश्किल होता है। इस फिश के अंदर एक बैटरी और मोटर दी गई है जिसकी बदौलत यह तैरने में सक्षम हो पाती है। इसका आकार किसी मुट्ठी के बराबर होता है ऐसे में इसे आप अपने किसी छोटे फिश एक्वेरियम में रख सकते हैं।