कोहरे के बीच सिद्धी विनायक के दरबार पहुंचे हजारों लोग, सुरक्षा के कड़े पहरे

सीहोर। नया साल और नई उम्मीदें, सीहोर का प्राचीन सिद्धी विनायक मंदिर आज एक बार फिर प्रदेश की आस्था का केंद्र बन गया। साल 2026 के पहले ही दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजामों के बीच दर्शन का सिलसिला बना हुआ है। इंदौर-भोपाल सहित अन्य शहरों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर विघ्नहर्ता का आशीर्वाद ले रहे हैं।
बता दें सीहोर का यह पेशवा कालीन मंदिर अपनी प्राचीन मान्यताओं के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। नए साल के मौके पर यहां एक खास नजारा देखने को मिला। मंदिर के पीछे की दीवार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उल्टा स्वास्तिक बनाकर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की मन्नत मांग रहे हैं, वहीं जिन श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी हो गई, वह सीधा स्वास्तिक बना रहे हैं।
प्रदेश भर से पहुंच रहे श्रद्धालु
सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में केवल सीहोर जिले से ही नहीं, बल्कि भोपाल, इंदौर, देवास और शाजापुर सहित प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं। भक्तों का मानना है कि साल के पहले दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश के दर्शन करने से पूरा साल निर्विघ्न और मंगलमय बीतता है। मंदिर पुजारी पंडित चारु चंद्रा व्यास ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या का अनुमान पहले से ही था। उन्होंने कहा नए साल पर भक्तों को दर्शन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए कतारों की विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह की आरती से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है जो देर रात तक जारी रहेगा।
पुलिस की कड़ी व्यवस्था
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि यातायात व्यवस्था न बिगड़े। पार्किंग के लिए भी अलग से स्थान चिन्हित किए गए हैं।

Exit mobile version