90 रुपए किलो पर आए टमाटर

अब उतरी भाव की लाली, चेन्नई से आई राहत की खबर

चेन्नई। देशभर में अपने भाव से सुर्खियां बटोर रहे टमाटर के भाव में बडी गिरावट की खबर चौंकाने वाली है। जहां से सबसे ज्यादा टमाटरों के दाम की खबरें आ रहीं थी, उसी चेन्नई से यह सुखद खबर आई है कि टमाटर के भाव अब स्थानीय मंडी में महज 90 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं। टमाटर की कुछ किस्मों के भाव 70 रुपए प्रतिकिलो पर भी हैं।

करीब दो महीने से रुला रहे भाव
टमाटर के भाव जून के तीसरे हफ्ते में 50 रुपए प्रतिकिलो पर चल रहे थे। इसके बाद भाव बढने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह 300 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया। चेन्नई के कोयाम्बेडू के व्यापारी बताते हैं कि चेन्नई में जिन टमाटर की आवक हो रही है वे साइज में कुछ छोटे हैं। थोक मंडी में 30 किग्रा की पेटी करीब 2100 रुपए की बिक रही है, जबकि कर्नाटक आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में टमाटर थोक बाजार में 120 रुपए किलो बिक रहा है।