यूपीएससी ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां, तुरंत करें आवेदन

पात्र उम्मीदवार 28 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार आयोग विभिन्न पद पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि अभ्यर्थी फॉर्म का प्रिंट आउट 29 सितंबर तक निकाल सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग इस अभियान के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर, सिस्टम एनालिस्ट और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के विभिन्न पद को भरेगा। अभियान के जरिए कुल 9 रिक्ति पद को भरा जाना है, जिनमें सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड में सिस्टम एनालिस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (बंगाली), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (रसायन विज्ञान), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (अंग्रेजी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (गणित), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (भौतिकी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (राजनीति विज्ञान), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (बंगाली), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (वाणिज्य) का 1-1 पद शामिल है।

इस तरह करें अप्लाई