वीवो का पावरफुल Y32 लॉन्च

वीवो का पावरफुल Y32 लॉन्च चीनी कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Vivo Y32 नाम दिया है. Vivo Y32 के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है.

Vivo Y32 की कीमत

Vivo Y32 की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,700 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसे वीवो चीन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. फोन को Foggy Night और Harumi Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जाएगा.

इसे भारत जैसे दूसरे मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, इस पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है. Vivo Y32 को  पिछले महीने China की TENAA पर डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया था.

Vivo Y32 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Vivo Y32 Android 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है. इसमें 6.51-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर 8GB LPDDR4x रैम के साथ दिया गया है. इसे बिल्ट-इन स्टोरेज की मदद से 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y32 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Vivo Y32 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Vivo Y32 में 128GB ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.