
गुयाना। भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज को टी—20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सात विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में वापसी की है। वेस्टइंडीज अभी भी 2—1 से बढत बनाए हुए है।सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की 83 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी और डेब्यू सीरीज खेल रहे तिलक वर्मा के 49 रन की मदद से तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने विजयी छक्का जडकर टीम को यादगार जीत दिलाई।
पंड्या ने कहा था हमें नाबाद लौटना है
मैच के 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने तिलक से कहा कि हमें 24 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है, लेकिन हमें जीत की जल्दी में विकेट नहीं गंवाना है। नाबाद लौटने का अपना अलग महत्व है। इसके बाद दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की। हार्दिक ने 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का जडकर टीम को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 49 रन पर नाबाद रहे और एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए।
क्यों खास रही ये जीत
भारतीय टीम के लिए यह जीत आगामी एशियाकप के लिए बूस्टर डोज का काम करेगी। 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहे एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा अपफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत कप के दावेदार के रूप में सबसे मजबूत स्थिति में है। एशिया कप वन—डे मैच के फार्मेट में होगा।