आयरलैंड को रौंदने के इरादे से उतरेगी युवा ब्रिगेड

इस यूरोपीय देश से कभी सीरीज नहीं हारे हैं हम

ड​बलिन। भारतीय युवा ब्रिगेड यानी ट्ववेंट—20 टीम आज यानी शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसके इरादे इस यूरोपीय टीम के खिलाफ कभी सीरीज न हारने का रिकॉर्ड कायम रखने पर होंगे। तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे सात बजे से शुरू होगा।

सभी मुकाबले जीते
भारतीय टीम के पक्ष में अच्छी बात ये है कि ट्ववेंटी—20 मुकाबलों में कभी भी आयरलैंड के खिलाफ कोई मैच नहीं हारा है। अब तक हुए सभी पांच मैच में टीम इंडिया विजयी रही है। खास बात ये है कि सभी मैच आयरलैंड की धरती पर हुए और मेहमान टीम मेजबान पर भारी रही। शुक्रवार को होने वाले मैच में हालांकि बारिश विलन बन सकती है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना 92 प्रतिशत बताई है।

ये हैं संभावित टीम
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैराथ डिलानी, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।