देहरादून
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 53 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को श्रीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है तो वहीं यशपाल आर्या को बाजपुर से तो वहीं उनके बेटे संजीव आर्य को नैनीताल से टिकट मिला है। आपको बता दें कि यशपाल आर्या और उनके बेटे ने पिछले साल अक्टूबर में भाजपा छोड़ी थी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में अभी हरीश रावत और हरक सिंह रावत का नाम नहीं है। जाहिर है कि कांग्रेस ने अभी इन दोनों दिग्गज नेताओं की सीट को पेंडिंग रखा है। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की है। उन्हें बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में हरीश रावत और हरक सिंह रावत का नाम हो सकता है।