अधीर जी नदियों के नुकसान की जगह कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर चिंता करे : शेखावत 

नई दिल्ली । गुजरात में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से चुटकी लेकर कहा कि उन्हें नदियों से नुकसान के बजाय अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बारे में सोचना चाहिए। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत प्रश्नकाल में चौधरी के एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। कांग्रेस नेता ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अपने लोकसभा क्षेत्र में नदी तटबंध के कटाव से होने वाले नुकसान के बारे में पूछा था।
शेखावत ने कहा आपको नदी के तटबंध टूटने से हुए नुकसान के बजाय कांग्रेस की पराजय के बारे में अधिक चिंता करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि नदी कटाव गंभीर समस्या है और इसके लिए अनेक कारक हैं। उन्होंने कहा कि एक वजह डूब क्षेत्र पर अतिक्रमण भी है। शेखावत ने कहा कि सरकार ने इस समस्या का सामना कर रहे विभिन्न राज्यों को पिछले कुछ साल में 1282 करोड़ रुपये दिए हैं।

Exit mobile version