भोपाल
अगले दो दिनों में प्रदेश के कई नगरीय निकायों में पार्षदों पद के दावेदारों के टिकट बदल सकते हैं। यह बदलाव नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद अपील समिति के निर्णय के आधार पर किए जाएंगे। जिन नेताओं के टिकट घोषित होने के बाद कटेंगे, उसमेंं टिकट पाने वाले के परिजनों की अपराधिक छवि के साथ ऐसे कैंडिडेट भी शामिल होंगे जिनके जीतने की संभावना कम है। बीजेपी अब तक नगर निगम पार्षदों के छह टिकट बदल चुकी है। दूसरी ओर कांग्रेस में भी इसी तरह की मशक्कत जारी है।
भोपाल नगर निगम के दो टिकट बदले जा सकते हैं। इसी तरह एक टिकट रतलाम नगर निगम में भी बदल सकता है। एक कैंडिडेट पर 420 का केस सरकार की ओर से ही दर्ज कराया गया है और पार्टी ने टिकट दिया है। इसके अलावा कुछ ऐसे कैंडिडेट भी बदले जा सकते हैं जिनके जीतने को लेकर संशय की स्थिति रहेगी। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने अब तक इंदौर के दो, सागर, सिंगरौली, रीवा और जबलपुर के एक-एक टिकट बदले हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि कुछ टिकट अपराधिक छवि की पृष्ठभूमि वाले लोगों के परिजनों को मिले हैं, इसलिए इन टिकटों को बदला जाएगा।
भाजपा की प्रदेश अपील समिति के समक्ष सभी 16 नगर निगमों के तीन दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं। अपील समिति के संयोजक भगवानदास सबनानी और उनकी टीम इन सभी मामलों में सोमवार को अंतिम निर्णय लेने वाली है। सूत्रों का कहना है कि सुनवाई के दौरान कुछ टिकट बदलने का निर्णय लेने के संकेत मिले हैं। अपील समिति इसके आधार पर यह निर्णय लेने वाली है।
बाबू मस्तान, पिंकी भदौरिया का कटेगा टिकट
भोपाल नगर निगम में बाबू मस्तान की पत्नी और पिंकी भदौरिया को दिया गया टिकट बदला जाएगा। संगठन और प्रदेश अध्यक्ष का स्पष्ट कहना है कि अपराधिक छवि वाले व गंभीर अपराध वालों के टिकट काटे जाएं। इसलिए यह बदलाव भोपाल में होगा।
कांग्रेस में आज से मनाने जाएंगे जिला प्रभारी
कांग्रेस में भी अगले दो दिनों में कुछ टिकट बदले जा सकते हैं। लेकिन जिन पार्षद प्रत्याशियों के टिकट नहीं बदले जाने हैं, उनके विरुद्ध पर्चा भरने वाले पार्टी नेताओं को समझाने के लिए आज से जिला प्रभारी जिलों में जाएंगे। भोपाल, रतलाम, खंडवा, सतना और बुरहानपुर नगर निगमों में इस मामले में कांग्रेस को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि यहां बगावत कर पर्चा भरने वाले अब तक टिकट बदलने की आस लगाए हुए हैं।
भोपाल में ये सीटें होल्ड
वार्ड 20, 28,29, 46, 57 और 66 पर कैंडिडेट तय कर लिए हैं लेकिन नाम सार्वजनिक नहीं किए जा रहे ताकि विरोध न हो और बी फार्म जमा करने के बाद संबंधित प्रत्याशी पार्टी कैंडिडेट बन जाए। दूसरी ओर यहां कांग्रेस का भी एक वार्ड 28 प्रत्याशी होल्ड पर रखा गया है।