अमित शाह ने देवबंद में भारी भीड़ के चलते रोका प्रचार

नई दिल्ली
सहारनपुर के देवबंद में प्रचार के लिए पहुंचे अमित शाह ने प्रचार रोक लिया है। बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के कारण ये फैसला लिया गया। उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को यूपी के बरेली, इटावा और औरैया जिलों में चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को बागपत और गाजियाबाद के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उपमुख्यंमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर और डा. दिनेश शर्मा मुरादाबाद व संभल के प्रवास पर रहेंगे।

राहुल गांधी 2 फरवरी को गोवा में चुनाव प्रचार करेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 फरवरी को गोवा में चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के संसदीय क्षेत्र सांकेली में वर्चुअल रैली करेंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रतापसिंह राणे ने खुद को चुनावी दौड़ से हटा लिया था। चुनाव न लड़ने का उनका फैसला कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।