अमित शाह ने गुजरात में ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की

अहमदाबाद | गुजरात ने आगामी ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और खेल मंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में रविवार को अहमदाबाद में आयोजित हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओलंपिक 2036 में शामिल खेलों के आयोजन के लिए नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के पास आकार लेने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए मार्गदर्शन दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस स्पोर्ट्स एन्क्लेव में आवश्यक ढांचागत सुविधाओं को समयबद्ध तरीके से तैयार करने की कार्ययोजना बनाने के दिशानिर्देश भी दिए। बैठक में उन्होंने गुजरात में ओलंपिक 2036 के खेलों के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्धारित स्थलों पर भी ओलंपिक मानकों के अनुसार आवश्यक खेल बुनियादी ढांचा खिलाड़ियों और कोच आदि की आवास सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाएं विकसित करने के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इस बैठक से पूर्व आयोजित हुई पहली बैठक में दिए गए सुझावों के संबंध में आगे बढ़ रहे कार्य की भी समीक्षा की। अमित शाह ने यह सुझाव भी दिया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और खेल मंत्री हर्ष संघवी समय-समय पर राज्य सरकार की कार्ययोजनाओं की समीक्षा करें। बैठक में आगामी ओलंपिक को गुजरात में भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा की गई। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस बैठक से पहले नारणपुरा स्पोर्ट्स परिसर का भी दौरा किया और आवश्यक सुझाव दिए। मुख्य सचिव पंकज कुमार शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव मुकेश कुमार खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार बैठक में भाग लेकर पूरक विवरण पेश किया। इस बैठक में ओलंपिक 2036 के लिए गुजरात की तैयारियों से संबंधित एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया। अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (औडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डीपी देसाई सहित कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।