नई दिल्ली । महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। इस मुलाकात के बाद अमित शाह ने कहा कि सीमा के मुद्दे पर दोनों मुख्यमंत्रियों से बातचीत अच्छे माहौल में हुई। इस बात पर सहमति बनी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं करता कोई राज्य सरकार दावा नहीं करेगी।
गृहमंत्री अमित शाह के साथ दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद पर चर्चा के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक हुई। अमित शाह ने कहा कि विवाद का समाधान बातचीत से होना चाहिए। दोनों राज्यों के तीन-तीन मंत्रियों की कमेटी बनेगी। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच अच्छी सहमति बनी है। इसको राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।