गुजरात चुनाव को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा- 25 प्रतिशत नए चेहरों को मिलेगा टिकट

अहमदाबाद, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव में पार्टी नए चेहरों को 25 प्रतिशत टिकट देगी। हालांकि उम्मीदवार की जीत की क्षमता पर विचार किया जाएगा। मीडिया बातचीत में अमित शाह ने कहा कि टिकट के लिए उम्मीदवार के जीतने की क्षमता ही एकमात्र मापदंड है, पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों को अंतिम रूप देगी। किंतु पार्टी नए चेहरों को कम से कम 25 प्रतिशत टिकट देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर अन्य उम्मीदवारों की अपेक्षा जीतने की क्षमता होती तो पार्टी तीन-चार बार से निर्वाचित हो रहे उम्मीदवारों को टिकट दे सकती हैं। चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की मौजूदगी पर टिप्पणी करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अतीत में पार्टियों को वोट बांटने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों को मैदान में उतारना पड़ता था। उस जगह को आप द्वारा बदल दिया जाएगा, निर्दलीय उम्मीदवार गंभीरता से चुनाव नहीं लड़ते थे, लेकि मतगणना तक आप गंभीरता से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है और लोग भाजपा को सत्ता में लाने के लिए चुनाव करेंगे और कांग्रेस विपक्ष में रहेगी।