केजरीवाल का एक और वादा, गुजरातियों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कराएंगे

सूरत | पंजाब में रिकार्ड जीत से उत्साहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पूरा ध्यान अब गुजरात चुनाव पर केन्द्रित है| पिछले कई महीनों से गुजरात दौरा कर रहे अरविंद केजरीवाल बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं को सम्मान राशि, बेरोजगारों को भत्ता समेत कई वादे कर चुके हैं| शुक्रवार से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने आज एक और वादा किया है| दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले के चीखली में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगले साल तक अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन जाएगा| उन्होंने कहा कि जिन गुजरातियों के पास पैसे नहीं हैं उन्हें वह राम लला के मुफ्त दर्शन कराएंगे| साथ ही 1 मार्च के बाद किसी को बिजली का बिल का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा| केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में झाडू की गजब की बयार चल रही है, जहां कहीं भी जाओ बस एक ही आवाज है परिवर्तन, परिवर्तन और परिवर्तन| इतना ही नहीं केन्द्रीय खुफिया एजंसी की रिपोर्ट भी कह रही है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है| उन्होंने कहा कि आप को गुजरात में 90 से 93 सीटें मिल सकती हैं, जो थोड़ी कम हैं| अभी लोगों को थोड़ी और मेहनत करके ऐसा धक्का मारना पड़ेगा कि आप को 182 सीटों में से 150 सीटें मिलें| केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आप की सरकार बनने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार खत्म करेंगे| गुजरात में हमारी सरकार बनने पर कोई मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक चोरी नहीं कर पाएगा और अगर कोई ऐसा करता है तो सीधे जेल जाएगा| उन्होंने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री गड़बड़ी कर रहे थे तो मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें जेल भेज दिया| गुजरात में आप की सरकार बनने के बाद जिस किसी ने रुपए खाएं उनके पेट से निकालेंगे| केजरीवाल ने दावा किया कि 15 दिसंबर को आप की सरकार बनेगी और सबसे भ्रष्टाचार को खत्म करेगी| उन्होंने कहा कि मैं इंजीनियर हूं और मुझे गुंडागिरी करना नहीं आता| गुजरात से वादा है कि आप की सरकार बनने पर राज्य के लोगों को बिजली, सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य सेवा बेहतर देंगे| भाजपा और कांग्रेस ने अपनी दुकानें खोली हैं| जबकि मैंने दुकान नहीं बल्कि गुजरात के लोगों के साथ संबंध बनाए हैं| बता दें कि नवसारी गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटील का होम टाउन है, जहां से वे लगातार लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं| सीआर पाटील के होम टाउन पहुंचने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा| चीखली के खुडवेल, गोलवाड समेत अन्य क्षेत्रों में केजरीवाल और मान को स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाए और ‘मोदी मोदी’ के नारे भी लगाए.