हिजाब मामले के जरिए UP चुनाव प्रभावित करने का प्रयास-उमा भारती

जालौन
 भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राजनीतिक दलों को कर्नाटक के हिजाब विवाद पर बोलने से परहेज करने की सलाह दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले पर एक साजिश के तहत बयानबाजी कर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

उमा ने उरई क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि इस समय हिजाब का मामला बहुत तूल पकड़ रहा है। किसी भी राजनीतिक पार्टी को हिजाब प्रकरण पर नहीं बोलना चाहिए।

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘मैंने नेताओं से अपील की है कि इस मामले पर कोई टिप्पणी न करें। क्योंकि इस मामले में नेताओं की टिप्पणी आग में पेट्रोल का काम कर रही है।’’

समान नागरिक संहिता के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कोड की जो बात है उसमें समाज के सभी घटकों के साथ पहले विचार-विमर्श होगा, उसके बाद ही जब विचार होगा तो उस दिशा में आगे बढ़ेंगे। उमा भारती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी प्रदेश के लिए शोले फिल्म के गब्बर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता उनसे सपने में यही कहती है कि इस बार वह गब्बर वाली पार्टी को नहीं, बल्कि सुशासन करने वाली पार्टी को वोट देगी।