भगवंत मान के दिल्ली दौरे ने बढ़ाया सियासी पारा, इन बड़े पदों पर मंथन के आसार

 चंडीगढ़
 
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के नए प्रदेश प्रमुख और राज्यसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों को लेकर कयासों का दौर जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान का दिल्ली दौरा चर्चा का विषय बन गया है। खबर है कि मान ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि बैठक में पंजाब में आप के नए मुखिया के चुनाव से लेकर कैबिनेट विस्तार तक मंथन किया गया है।

पंजाब और हरियाणा बास एसोसिएशन की बैठक के बाद सीएम मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ दिल्ली के लिए निकल गए थे। इसके बाद करीब 9 बजे वे पंजाब लौटे। खास बात है कि राज्य में कैबिनेट की बैठक भी कुछ घंटों के लिए टल गई थी। सीएम मान का दौरा इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही राज्यसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान हुआ है।

इस दौरान 2 सदस्यों का चुनाव होना है। जुलाई में अंबिका सोनी (कांग्रेस) और बलविंदर सिंह भुंदर (शिअद) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। राज्यसभा चुनाव 10 जून को होने हैं, जिसमें नामांकन की अंतिम तारीख 31 मई है। माना जा रहा है कि 92 सीटों के साथ पंजाब पर शासन कर रही आप दोनों सीटें अपने नाम कर सकती है।