गुजरात की राजनीति में बड़ा ट्वीस्ट, अर्बुदा सेना के कार्यक्रम में पीएम मोदी को न्यौता

अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले उत्तरी गुजरात की राजनीति में बड़ा ट्वीस्ट आ गया है| दूधसागर डेयरी संस्थापक स्व. मानसिंह पटेल के जन्म दिवस पर अर्बुदा सेना की ओर से स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है| इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है| बड़ा ट्वीस्ट यह है कि स्व. मानसिंह पटेल के बेटे और गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल पटेल वित्तीय गड़बड़ी के मामले में फिलहाल जेल में बंद हैं| यह मामला उस वक्त का है जब शंकरसिंह वाघेला गुजरात के मुख्यमंत्री थे और दूधसागर डेयरी में भ्रष्टाचार के आरोप में क्राइम ब्रांच ने विपुल चौधरी को गिरफ्तार किया था| हांलाकि बाद में विपुल चौधरी को जमानत मिल गई थी| लेकिन इसी साल विपुल चौधरी को फिर गिरफ्तार किया गया था| गत 22 अक्टूबर को गुजरात हाईकोर्ट ने विपुल चौधरी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी| विपुल चौधरी की गिरफ्तारी के बाद अर्बुदा सेना में भाजपा सरकार के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है| कांग्रेस और आप विपुल चौधरी को गिरफ्तारी को बदले की राजनीति बताकर चौधरी समाज को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही हैं| इन सबके बीच पाटण से भाजपा सांसद भरतसिंह डाभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर स्व. मानसिंह पटेल के जन्म दिवस पर आयोजित स्नेह मिलन समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित किया है| भरतसिंह डाभी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि मानसिंह पटेल मेहसाणा स्थित दूधसागर डेयरी के संस्थापक हैं और उत्तर गुजरात के लोग आज भी उनका सम्मान करते हैं| अब देखना होगा कि पीएम मोदी इस आमंत्रण को स्वीकार कर 15 नवंबर को होनेवाले स्नेह मिलन समारोह में शामिल होते हैं या नहीं| भाजपा अपना गढ़ बचाने के लिए रिपीट और नो रिपीट थियरी को लेकर चल रही है| वहीं आप पहले चरण के चुनाव में ओबीसी, आदिवासी और पाटीदार फार्म्युला के साथ गुजरात में अपने कदम मजबूत करने का प्रयास कर रही है| अगर प्रधानमंत्री अर्बुदा सेना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो संभावना है कि चौधरी समाज भाजपा की तरफ आ सकता है| हांलाकि विपुल चौधरी के फिलहाल जेल में होने से चौधरी समाज किस ओर जाता है यह आनेवाला वक्त ही बताएगा|