BJP ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैनेजमेंट टीम बनाई

नई दिल्ली
राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए एनडीए (NDA) और विपक्ष ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं घोषित किया है. लेकिन दोनों ओर से बैठकों का सिलसिला जारी है. इसके लिए बीजेपी (BJP) ने एक मैनेजमेंट टीम का ऐलान किया है, जिसमें 14 नेताओं का नाम शामिल हैं. चौदह सदस्यीय टीम में कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं को जगह दी गई है. वहीं ममता बनर्जी 21 जून को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए विपक्षी दलों के साथ मीटिंग करेंगी.  

बीजेपी ने अपनी टीम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,  अर्जुन राम मेघवाल जी किशन रेड्डी, सर्बानंद सोनोवाल, अश्विनी वैष्णव और भारती पवार समेत 14 नेताओं को मैनेजमेंट टीम में शामिल किया है. ये नेता चुनाव के दौरान सभी अहम कार्यों को देखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लेगी. इसके लिए हाईकमान कई नामों पर चर्चा कर रहे हैं.

Exit mobile version