गुजरात में चल रही झाडू की बयार से भाजपा सरकार बौखला गई है : अरविंद केजरीवाल

पंचमहल | गुजरात चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है, परंतु राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं| अब गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता था| लेकिन अबकी बार आम आदमी पार्टी के आने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है| दिल्ली के बाद पंजाब जीतकर आप का जोश हाई और अब उसने वह गुजरात फतह करने की पूरी ताकत झोंक दी है| शुक्रवार को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में झाडू की बयार चल रही है, जिसे देख भाजपा सरकार बौखला गई है| पंचमहल के मोरवाहडफ में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गुजरात में आईबी भेजकर स्थिति का आंकलन करवाया था| आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 90 के आसपास सीटें जीतकर सरकार बनाएगी| लेकिन मेरा गुजरात के लोगों से अनुरोध है कि थोड़ा और जोर लगाएं ताकि आप को 150 सीटों रिकार्ड जीत दर्ज करे| उन्होंने कहा कि गुजरात में आप के पक्ष में जबर्दस्त लहर चल रही है| गुजरात में झाडू की बयार देख लोग भी मान रहे हैं कि राज्य में अबकी बार परिवर्तन होना तय है और इससे भाजपा सरकार बुरी तरह बौखला गई है| केजरीवाल ने कहा कि पिछले 27 साल में भाजपा ने गुजरात को लूट लिया है| गुजरात में आप की सरकार बनने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार का सफाया करेंगे| प्रत्येक वस्तु पर टेक्स लगाने के बावजूद गुजरात सरकार घाटे में चल रही है| आखिर इतना रुपया गया कहां? सरकार में बैठे लोगों ने इसे लूटा है| किसी का नाम लिए बगैर केजरीवाल ने कहा कि एक विधायक के पास चुनाव से पहले 4 एकड़ जमीन थी, जो अब बढ़कर 1000 एकड़ हो गई है| आप के सत्ता में आने के बाद इन लोगों से वसूली की जाएगी| आप की सरकार बनने के बाद कोई मंत्री गड़बड़ी नहीं करेगा| जो चोरी करेगा वह जेल जाएगा| हमारा कोई नेता चोरी करेगा तो उसे नहीं बख्सेंगे| अगर मेरा बेटा भी चोरी करता है तो उसे जेल भेजने से पीछे नहीं हटूंगा| नोट पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए भाजपा और कांग्रेस वाले मुझे गालियां दे रहे हैं| इसका जवाब जनता को देना चाहिए कि नोट पर भगवान गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए या नहीं?