भाजपा ने बनाई बजट पर चर्चा की रणनीति

भोपाल
विधानसभा में बजट पर चर्चा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अहम बैठक बुलाई है। 14 मार्च को होने वाली इस बैठक में बजट के जानकारी रहेंगे जो बैठक में बजट को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। इस प्रजेंटेशन को मंत्रियों और भाजपा विधायकों को दिखाया जाएगा। जानकारी के अनुसार बजट पर चर्चा को लेकर विपक्ष के हर वार का सत्ता पक्ष मजबूती के साथ जवाब देने की रणनीति बना चुकी है। इस रणनीति के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर बैठक बुलाई है। बैठक में बजट के कई जानकार मौजूद रहेंगे, जो सभी मंत्रियों और विधायकों को बजट के बिंदु बताएंगे। इस बैठक में विशेष रूप से उन विधायकों को बुलाया गया है, जिन्हें बजट पर विभागवार चर्चा में हिस्सा लेना है। वहीं सभी मंत्रियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है। इधर विपक्ष की भी बजट पर चर्चा को लेकर तैयारियां चल रही है। कांग्रेस ने पहले से ही बजट पर चर्चा में सरकार को घेरने की रणनीति बना रखी है। पिछले रविवार को कमलनाथ के बंगले पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस पर विधायकों को पीसीसी चीफ ने चर्चा के लिए टिप्स भी दिए थे।