भोपाल
भाजपा के छिंदवाड़ा से महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे के लिए यहां से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे जितेंद्र शाह मुसीबत बन सकते हैं। टिकट कटने से नाराज बीजेपी किसान मोर्चा आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र शाह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, वहीं उनके साथ पार्षद चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज लगभग 38 पदाधिकारियों ने भी अपना त्यागपत्र भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू को सौंप दिया है। जितेंद्र शाह ने शनिवार को ही मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था।
जबकि उनके साथ टिकट कटने से नाराज सभी भाजपा कार्यकर्ताओंं ने भी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। सभी पदाधिकारियों ने एक साथ सामूहिक इस्तीफा देकर भाजपा संगठन की मुश्किल बढ़ा दी है, ऐसे में जिला संगठन उनसे लगातार संवाद कर रहा है।