भोपाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि हमारा विचार और संगठन ज्यादा मजबूत हो, इसके लिए बूथ विस्तारक योजना पार्टी का महत्वपूर्ण अभियान है। इसे बूथ स्तर तक सक्रियता के साथ संचालित करें। इस अभियान के तहत प्रत्येक मंडल को स्वावलंबी मंडल, ग्राम नगर केन्द्र को सक्रिय और प्रत्येक बूथ को सक्षम बनाने का संकल्प लिया गया है। बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत 20 से 30 जनवरी तक प्रदेश के प्रत्येक बूथ को सक्षम बनाने के लिए यह अभियान चलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने उज्जैन में बूथ विस्तारक मंडल प्रशिक्षण के दौरान ये बातें कहीं। वे उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद धार जिले में विस्तारकों के प्रशिक्षण में शामिल होंगे। भाजपा द्वारा बुधवार से शुरू की गई बूथ विस्तारक कार्यशालाओं की कड़ी में आज 23 जिलों की कार्यशाला 7 स्थानों पर आयोजित हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा उज्जैन में आयोजित उज्जैन नगर, उज्जैन ग्रामीण, शाजापुर, देवास और आगर के उद्घाटन तथा धार में आयोजित इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, झाबुआ, अलीराजपुर एवं धार की कार्यशाला के समापन सत्र में शामिल होने पहुंचे। धार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने किया।
इसी प्रकार छतरपुर में आयोजित छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी की कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, शिवपुरी में आयोजित शिवपुरी, श्योपुर, गुना एवं अशोकनगर जिले की कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती एवं विजय दुबे मौजूद रहे। जबलपुर में आयोजित जबलपुर नगर, जबलपुर ग्रामीण, कटनी, मंडला एवं डिंडोरी की कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री शरतेन्दु तिवारी उपस्थित रहे।