लेकिन अब दिन बदल गए हैं मोदी को बाला साहेब ठाकरे का मुखौटा पहनकर महाराष्ट्र आना पड़ रहा है- उद्धव ठाकरे 

मुंबई । केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नाम और धनुष-बाण का चुनाव चिह्न देने का फैसला किया है। इसके बाद उद्धव ठाकरे और उनके नेता राज्य में बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर कड़े आरोप लगा रहे हैं. इससे राजनीतिक माहौल और गरमा गया है। रविवार को उद्धव ठाकरे ने मुंबई में उत्तर भारतीयों की एक सभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की कड़ी आलोचना की। उद्धव ठाकरे ने कहा मैं कांग्रेस के साथ नहीं गया बीजेपी ने मुझे धक्का दिया. मैं इसे फिर से कहना चाहता हूं ताकि आपको कोई गलतफहमी न हो। मैंने 2014 में गठबंधन नहीं तोड़ा था बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा था. मैं तब भी एक हिंदू था और आज भी हिन्दू है। उस समय आपने गठबंधन तोड़ दिया था। आपने जब जरूरत समझी तब गठबंधन किया। उस वक्त आपने  नामांकन पत्र दाखिल करने के एक दिन पहले ही गठबंधन तोड़ लिया था। बड़ी समस्या यह थी कि मैं 28 सीटों पर उम्मीदवार कहां से लाता ? फिर भी हम लड़े अकेले लड़े हमें 63 सीटें मिलीं। बीजेपी को लगा था कि वह अपने दम पर सत्ता पर काबिज होगी लेकिन संभाल नहीं पाए हमारी मदद लेनी पड़ी। इसके बाद अमित शाह मेरे घर आये थे मुझसे मिलने उसके बाद शिवाजी पार्क के दशहरा मेले में मैंने अपने माता और पिता की शपथ ली थी कि यह सच है कि उन्होंने मुझसे वादा किया था और मैंने इसके लिए हाँ कहा क्योंकि मैंने अपने पिता से वादा किया था कि एक दिन मैं आपके शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाऊंगा। यह मेरा आज तक का वादा है। उस वक्त अमित शाह ने कहा था कि ठीक है। लेकिन कोई बात नहीं आप देखिए बाद में क्या हुआ। इसके साथ ही उद्धव ने कहा आज हमारे कुछ लोगों ने गले में बेल्ट बांध रखी है. मेरे पिता ने मुझे कभी किसी की गुलामी करना नहीं सिखाया। मेरे पिता ने मुझे अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया। मैं एक योद्धा पिता का योद्धा पुत्र हूं। मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा। झूठ बोलना मेरे खून में नहीं है। मैंने कहा तो मैं चला जाता हूं। उस समय कहा गया था कि आप चुने गए हैं याद रखिए आपने मोदी का चेहरा इस्तेमाल किया है. उस समय गठबंधन था। हमारे पोस्टर में मोदी का चेहरा था उनके पोस्टर पर बालासाहेब ठाकरे का चेहरा था। कल मैंने कहा था कि मोदी अपनी सभाओं में मोदी का मुखौटा जरूर लगाते थे लेकिन अब दिन बदल गए हैं अब मोदी को महाराष्ट्र में बालासाहेब ठाकरे का मुखौटा पहनकर आना होगा. इसके अलावा उद्धव ने कहा कि क्या आपको पसंद है कि क्या हो रहा है? क्या यह लोकतंत्र है? लड़ना है तो मैदान में लड़ो। जो कहना है बोलो हम कहेंगे जो कहना है जनता तय करेगी। क्योंकि यह सर्वोच्च न्यायालय है। जनता को तय करने दीजिए यही लोकतंत्र है। लेकिन वे लोकतंत्र को स्वीकार नहीं करते। सारी प्रणालियाँ भेड़िये की तरह हम पर हावी हो जाती हैं। मैं कुत्ता इसलिए नहीं कहता क्योंकि मुझे कुत्ता बहुत पसंद है क्योंकि वह ईमानदार होता है। एक भेड़िया एक भेड़िया और झूठा होता है।