भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज फिर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की कुनीति पर बरसे। उत्तराखंड में चुनावी सभाओं में सीएम चौहान ने कहा कि कांग्रेस और अरविन्द केजरीवाल अगर उत्तराखंड में आ गए तो यहां के विकास को ग्रहण लग जाएगा। कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह को लेकर भी उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कभी सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं होता बल्कि थोपा जाता है जबकि भाजपा में ऐसा नहीं होता। सब कुछ पहले से तय किया जाता है।
विधानसभा द्वाराहाट में @BJP4UK द्वारा आयोजित जनसभा। #UttarakhandWithBJP https://t.co/47JqU0UUad
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 10, 2022
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतलब वंशवाद, करप्सन और घोटाला, लूट खसोट, अत्याचार है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेता केदारधाम में आई आपदा के बाद पीड़ितों का पैसा खा गए वे किसका विकास करेंगे?यह सबको पता है जबकि भाजपा की सरकार लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा देती है और यह सबके सामने है। उन्होंने ये बातें उत्तराखंड के द्वाराहाट विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा में कहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज और कल उत्तराखंड के दौरे पर हैं। सीएम की गुरुवार को उत्तराखंड में द्वाराहाट और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभाएं होना है। यहां भी उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्रियों को घेरा। इसके बाद वे ज्वालापुर विधानसभा के प्रत्याशी के साथ चुनावी सभा कर भोपाल लौटेंगे और कल नैनीताल और यमुनोत्री व चकराता विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री चौहान विगत उत्तराखंड दौरे में 4 चुनावी जनसभा और 2 डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में शामिल हो चुके हैं।