राहुल गांधी के नेतृत्व में जमीन में जा पहुंची कांग्रेस पार्टी: शाह 

बेंगलुरू । देश की 130 करोड़ की जनता पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही है। वहीं विरोध कहते हैं, कि मोदी तुम मर जाओ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात कर्नाटक में एक जनसभा में कही। शाह ने कहा कि कांग्रेस के पास विजय का कोई सूत्र नहीं बचा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। अब कांग्रेस दूरबीन से भी देखने में नहीं दिखाती। ये लोग नारे लगा रहे कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी और आप के लोग कहते हैं, कि मोदी तुम मर जाओ। 
शाह ने कहा कि ये जेडीएस को जो भी सीटें मिलती हैं, वहां लेकर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाते हैं। शाह ने कहा कि मैं राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया से पूछना चाहता हूं कि आपने क्या किया था? आपने सिर्फ दिल्ली के एक परिवार के लिए एटीएम बनकर भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचाने का काम किया था। जेडीएस और कांग्रेस दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं। ये कभी कर्नाटक का कल्याण नहीं कर सकती। 
शाह ने कहा कि शुक्रवार को यहां से विजय संकल्प यात्रा शुरु हो रही है। ये विजय संकल्प यात्रा हमारे नेता को मुख्यमंत्री बनने का संकल्प नहीं है, बल्कि ये विजय संकल्प यात्रा कर्नाटक के गरीब से गरीब लोगों के कल्याण करने के संकल्प को लेकर है। शाह ने कहा कि आपकी उपस्थिति बता रही है, कि कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है। कल ही त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय तीनों जगहों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। हारे तब हारे लेकिन इसतरह हारे हैं, कि दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहें।