पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी में कांग्रेस, प्रशांत किशोर की बैठक में लगी मुहर

 नई दिल्ली।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। बुधवार को एक बार फिर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रशांत किशोर के सुझावों कांग्रेस संगठन को और प्रभावी बनाने और आगामी चुनाव की रणनीति, संगठनात्मक बदलाव करने और संगठन को लोगों के अनुरुप बनाना शामिल हैं। इन सुझावों पर चर्चा चल रही है।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से भी इस बारे में चर्चा हुई है। यह मंत्रणा दो-तीन में पूरी होने की उम्मीद है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी दो-तीन दिन के अंदर प्रशांत किशोर की भूमिका तय कर लेगी। इसके साथ पार्टी में बड़े बदलाव की भी तैयारी है।

Exit mobile version