कांग्रेस का आरोप- सभी मोर्चों पर विफल रही है सरकार

नई दिल्ली । कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह महंगाई, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य सभी मोर्चों पर विफल रही है और इससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा ईडी लगातार छापनेमारी कर रही है। इससे पता चलता है ‎कि सरकार अपनी अक्षमता से लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने चीन के साथ लगी सीमा की स्थिति का उल्लेख करते हुए दावा किया कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में भी विफल रही है। सिंघवी ने कहा कि खुदरा महंगाई दर कहां से कहां पहुंच गई है और यह सब ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और खाद्य वस्तुओं के अधिक कीमतों की वजह से हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह आरोप भी लगाया कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं पर किया गया है, जबकि सत्तापक्ष के नेताओं के खिलाफ ना के बराबर कार्रवाई हुई है।

Exit mobile version